ओ..पीछा करने वाले जरा सुनो...(एक स्टॉकर को चिट्ठी)

मैं अक्सर लड़कियों को लेकर जब भी सोचती हूँ तो ऐसी खबरें भी सामने आती हैं कि कोई लड़का किसी लड़का का पीछा करता पकड़ा गया या किसी ने ब्रेकअप होने पर लड़की को देख लेने की धमकी दी। ऐसी भी दिल दहला देने वाली घटनाएं...कि मेरी न हुई तो किसी की नहीं होने दूँगा टाइप...और फिर जिससे प्रेम करने का दावा भरता रहा....जिस खूबसूरती की तारीफ पर तारीफ करता रहा..उसे अपनी नफरत के तेजाब से नहला दिया...और यह सब कुछ प्यार (?) के नाम पर.... सच्ची...तब मन में ख्याल आता है कि क्या यह वही देश है जहाँ लोग अपना जीवन दांव पर लगाकर स्त्रियों के सम्मान की रक्षा करते हैं? क्या प्रेम इतना क्रूर हो सकता है कि किसी की पीड़ा में, रुदन में, आहों में अपने लिए सुख खोज ले..? प्रेम का कैसा विकृत रूप चल पड़ा है समाज में लोग..प्रेम नहीं करते...प्रेमी या प्रेमिका को जाल में फँसाते हैं और सम्बन्धों में जिसके मान - सम्मान की रक्षा का दारोमदार उनको निभाना चाहिए था...उसे बदनाम करने के लिए उसकी छवि को मटमैला करने की हद तक चले जाते हैं...। पता नहीं...कितने लड़कियां और लड़के भी इस दहशत से मुक्ति पाने के लिए मृत्यु में मुक्ति खोज लेन...