संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मी टू....उत्पीड़न से उबरने के बाद की सक्सेस स्टोरी भी बताइये

चित्र
आज पूरा बॉलीवुड दो खेमों में बँटा दिख रहा है। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर जो कुछ कहा, उसके बाद एक के बाद एक करके कहानियाँ सामने आ रही हैं। कंगना से लेकर विनिता नन्दा तक, कई अभिनेत्रियाँ खुलकर बोल रही हैं। कई उनके पक्ष में हैं तो कई विपक्ष में हैं और कई स्थापित अभिनेता सेफ गेम खेल रहे हैं। खासकर बहुत से अभिनेताओं ने चुप्पी साध रखी है। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में इस तरह की घटनायें पहले नहीं हुईं मगर तब अभिनेत्रियों में इतनी हिम्मत नहीं थी मगर काम न मिलना या आम जिन्दगी में भी बेरोजगार और बदनाम होने का डर ही है जो लड़कियों को मुँह बन्द करने पर मजबूर करता है। अभी अदाकारा ऋचा चड्ढा का ऋचा चड्ढा का इस मामले पर कहना है कि बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न होता है। उन्होंने एक बहुत वास्तविक और मार्मिक बात कही। उन्होंने कहा कि इस बात को स्वीकार करना साहस की बात है ऐसा करने वालों का नाम नहीं लिया जा सकता क्योंकि उसके बाद काम मिलने की गारंटी नहीं होती। ऋचा ने कहा कि यौन उत्पीड़न स्थिति से संबंधित ब्लॉग पोस्ट के लिये उनपर निशाना साधा गया। यहां तक कि नारीवादी रूझान वालों ने भी पूछा कि आप ऐसा करने वालों का