संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लड़कों की प्रगति वरदान है तो लड़कियों की उड़ान अपराध क्यों?

चित्र
टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या ने झकझोर कर रख दिया है। राधिका की सहेली हिमांशिका ने अपने वीडियो में दावा किया है कि राधिका यादव की हत्या साजिश के तहत हुई है। उसने यह भी कहा कि राधिका पर घर में कड़ी पाबंदियां थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। वह एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ फोटोग्राफी और वीडियो बनाने की शौकीन भी थी, लेकिन उसे अक्सर उसके परिवार की रोक-टोक का सामना करना पड़ता था। दीपक यादव को गांव के कुछ लोग उसकी बेटी के एकेडमी चलाने के लिए टोकते थे। उसके चरित्र पर भी अंगुली उठाते थे। ऐसे में दीपक ने बेटी को एकेडमी बंद करने के कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और उसने खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में प्रशिक्षण देना जारी रखा। आखिर क्यों लड़के का कमाना, उसकी सफलता, उपलब्धियां किसी खानदान की शान होती है । दामाद का ऊँचे पद पर जाना गर्व का विषय होता है मगर बहू या बेटी का कमाना उसका निजी मामला या अहंकार। आखिर क्यों अब तक भारतीय परिवार खासकर माता - पिता, भाई - बहन अपनी ही बहनों की तरक्की को देखकर जलते हैं? किसी लड़की की उपलब्धि आखिर प्रतियोगिता का मामला कैसे बन जाती है, वह परि...